










बीकानेर गांव कोटासर की करणी गौशाला में आज मुंबई प्रवासी सुशील कुमार मूंधड़ा पुत्र स्वर्गीय रुघलाल मूंधड़ा दुलचासर के द्वारा अमावस्या के पुनीत अवसर पर संकल्प सहित गौशाला की गौ माताओं के लिए एक ट्राली मूंगफली का चारा दान कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गौशाला प्रबंधक ने बताया कि स्वर्गीय रुघलाल मूंधड़ा दुलचासर के परिवार के द्वारा शुरू से लेकर लगातार गौशाला विकास एवं गौ सेवा हेतु पूरा परिवार समर्पित भाव से जुड़ा है अनवरत गौ सेवा चल रही है गौशाला कमेटी ने मूंधड़ा परिवार का जताया आभार।
