










बीकानेर /जयपुर। राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के प्रदेश महामंत्री पृथ्वी सिंह राठौड़ के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों ने नवपदस्थापित मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास से उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में सौजन्य भेंट की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री पृथ्वी सिंह राठौड़ ने मुख्य सचिव को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए कहा कि राज्य के निजी सहायक संवर्ग को वी. श्रीनिवास जैसे अनुभवी एवं कर्मठ प्रशासक से बेहतर मार्गदर्शन और सहयोग की पूरी उम्मीद है। उन्होंने संवर्ग की लंबित मांगों को शीघ्र निराकरण करने का आग्रह भी किया।
मुलाकात के दौरान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश जैन, प्रदेश संगठन मंत्री मोतीलाल गुर्जर, वरिष्ठ निजी सहायक महेश शर्मा, विकल्प मिश्रा, दिनेश कुमार एवं अमित शर्मा भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव के साथ संवर्ग हितों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा की।
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि निजी सहायक संवर्ग राज्य प्रशासन की रीढ़ है और उनके कल्याण एवं सेवा शर्तों के उन्नयन के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
प्रदेश महामंत्री पृथ्वी सिंह राठौड़ ने मुलाकात को अत्यंत सौहार्दपूर्ण एवं फलदायी बताया और कहा कि मुख्य सचिव का सकारात्मक रुख संवर्ग के लिए बड़ी राहत की बात है। महासंघ जल्द ही औपचारिक ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें प्रस्तुत करेगा।
