










बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में वार्षिक खेल महोत्सव आह्वान 2025 का आगाज़ गुरूवार से होने जा रहा है। इस बार महोत्सव कई नई उपलब्धियों और तैयारियों के साथ रिकॉर्ड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। चार दिन चलने वाले इस स्पोर्ट्स फेस्ट में कॉलेज के 700 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। विभिन्न विभागों की 60 से ज्यादा टीमें अलग-अलग खेलों में मुकाबला करेंगी।
*खेलों की भव्य श्रृंखला, मैदानों पर तैयारियों का जोर*
कार्यक्रम में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज, ई-स्पोर्ट्स सहित 16 से अधिक खेल आयोजित होंगे। सभी ग्राउंड और कोर्ट्स को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के मानकों के अनुसार तैयार किया गया है।
इस बार मैकेनिकल और हॉस्टल विभाग के बीच स्थित नए फुटबॉल ग्राउंड का भी उद्घाटन किया जाएगा।
*इस बार कई नई पहलें*
पहली बार इंटर-डिपार्टमेंट चैंपियनशिप पॉइंट सिस्टम लागू
खिलाड़ियों के लिए 180+ गोल्ड, 200+ सिल्वर, और अनेक ब्रॉन्ज मेडल तैयार
खेलों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैकल्टी–स्टूडेंट डांस और सिंगिंग परफॉर्मेंस आकर्षण रहेंगे
*समन्वयक टीमें जुटी, खिलाड़ियों में उत्साह*
इंस्टिट्यूट स्पोर्ट्स काउंसिल के संयोजक एवं कॉलेज के खेल विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि आह्वान 2025 का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्पोर्ट्समैनशिप, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों की समन्वयक टीमें कई दिनों से तैयारियों में जुटी हुई हैं और कॉलेज परिसर में खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जाखड़ ने भी कार्यक्रम को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
