










बीकानेर,भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं संकाय सदस्यों ने नशा-मुक्त समाज के निर्माण हेतु नशे का पूर्णतः त्याग करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, उसके सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी नुकसान के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ घनश्याम बीठू तथा महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविकांत , डॉ पूजा उपस्थित रहे। अधिकारियों ने युवाओं को नशा-मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया तथा नशा-मुक्त समाज निर्माण में युवा पीढ़ी की भूमिका पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय परिवार ने पूरे उत्साह एवं जिम्मेदारी के साथ सहभागिता निभाई।
