










बीकानेर, मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड करने के क्रम में शहरी परकोटा क्षेत्र में नवाचार करते हुए ‘चौक-चौपाल’ का आयोजन किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेश कुमार यादव द्वारा मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए। इसके अनुसार बुधवार सायं 4 बजे से को आचार्य के चौक, मोहता चौक और दम्माणी चौक में, गुरुवार को साले की होली, बारहगुवाड़ और नत्थूसर गेट क्षेत्र में तथा शुक्रवार को जस्सूसर गेट, लालीमाई पार्क क्षेत्र तथा मुरलीधर व्यास कॉलोनी में विशेष शिविरों का आयोजन होगा।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर एसएल राठी, विपिन सैनी और मुकेश आमेरिया और तकनीकी टीम के सदस्य मनीष बदरवाल और रवि वर्मा मौके पर मौजूद रहकर आमजन को गणना प्रपत्र भरने तथा इसे डिजिटाइज्ड करने में मदद करेंगे। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर तथा एसआईआर से जुड़े अन्य कार्मिक भी मौजूद रहेंगे।
