










बीकानेर,राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 16 नवंबर को बीकानेर में विश्व स्मृति दिवस एवं राज्य सड़क सुरक्षा दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि ने की। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि ने स्वयं सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों और आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में मंच पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पड्या, जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ बी.एल. खजोटिया, यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण तथा बीकानेर सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नरेश चुग उपस्थित रहे।
जूनागढ़ किले के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ओवरस्पीडिंग से बचने तथा सुरक्षित ड्राइविंग की शपथ दिलाई गयी। साथ ही स्काऊट व गाईड के बच्चों को सड़क सुरक्षा मित्र बनाया गया।
इस अवसर पर कैंडल मार्च भी निकाला गया, जिसमें सड़क हादसों में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन व सड़क सुरक्षा समिति ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित समाज निर्माण में सहयोग दें।
उक्त कार्यक्रम में परिवहन विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक करणाराम चौधरी, सुरेन्द्र बेनिवाल, जितेन्द्र भाटी व निजी सहायक राजेन्द्र खत्री व परिवहन विभाग के समस्त कार्मिक उपस्थित रहें।
मंच का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। उक्त कार्यक्रम में समाज सेविका राजकुमारी व्यास, आरती आचार्य, ज्योति स्वामी व राजकीय विधि महाविद्याल के बच्चे उपस्थित रहे।
