










बीकानेर,72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के अवसर पर सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण विकास विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन रविवार को सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड में किया गया।
कार्यक्रम में बैंक सचिव वासुदेव सिंह भाटी और बैंक के अधिकारी-कर्मचारी एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।
सेमिनार के दौरान सचिव भाटी ने सहकारिता आंदोलन की उपयोगिता और ग्रामीण विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाएँ ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक आत्मनिर्भरता, सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक विकास को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। उन्होंने सहकारिता की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
अतिथियों ने सहकारिता के विभिन्न पहलुओं और ग्रामीण जीवन को सशक्त बनाने में इसकी भूमिका पर अपने विचार रखे।
