Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, वर्तमान में दौड़भाग भरी जीवनचर्या के बीच अनेक अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक कम रहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए नवगठित लोकराग फाउंडेशन के साथ रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मुरलीधर कॉलोनी स्थित एसडीपी स्कूल में बाल स्वास्थ्य को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल होंगे, जो निमोनिया, डेंगू एवं मौसमी बीमारियों के अतिरिक्त पेरेंटिंग पर अपना ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतीकरण देंगे। इस सेमिनार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों की निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच की जाएगी, साथ ही आवश्यक होने पर शुगर जांच भी निःशुल्क की जाएगी।

डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला के दौरान बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा पीपीटी के माध्यम से गलत बॉडी पोस्चर , जंक फ़ूड और गैजेट जनित समस्याओं की जानकारी देने के साथ लिखित प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की जाएगी।

रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष सुनील चमड़िया ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच जंक फूड, गैजेट और बिगड़ती लाइफस्टाइल से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस बारे में बच्चों को विषय विशेषज्ञ और चिकित्सकों द्वारा समझाया जाएगा ताकि तथ्यात्मक जानकारी बच्चों तक पहुंचे और वे गलत आदतों से बचकर जीवन निरोगी रख सकें।

एसडीपी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा पुरोहित ने बताया कि यह कार्यशाला आज के समय में अत्यंत जरूरी हो गई है क्योंकि बाजार के उत्पादों ने बच्चों को बुरी तरह जकड़ लिया है और सामान्य बातचीत के आधार पर बच्चों में न मानने की प्रवृत्ति देखी जा रही है। विषय विशेषज्ञ द्वारा तथ्यपरक बातें बताए जाने से निश्चित ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

लोकराग फाउंडेशन के निदेशक योगेश खत्री ने बताया कि यह निरामय अभियान निरंतर रूप से चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में आयोजन किया जाएगा और अधिक से अधिक बच्चों व अभिभावकों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा।

Author