










बीकानेर,मिगसर मास के अवसर पर मरुनायक एवं मदन मोहन मंदिर व्यास पीठ से जुड़े पं. महेश व्यास (रत्ताणी) के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया। इससे पहले आज कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई गोपेश्वर बस्ती, भदाणियों की तलाई के सामने पहुंची। कथा स्थल गोपेश्वर बस्ती, भदाणियों की तलाई के सामने आगामी 22 नवम्बर तक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक संगीतमय झांकियों सहित श्रीमद् भागवत कथा का पुण्य प्राप्त करने के लिए लोगों से आह्वान किया गया है। कलश यात्रा में जगदीश महाराज, सुनील सोनी, ब्रह्मदेव भादानी, गौतम कंसारा, कालू उपाध्याय, निकू बन्ना, अमित ठाकुर, गोपाल भार्गव,
विष्णु भादानी, गोरधन भादानी, अशोक मारू सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे।
