Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ के लोकप्रिय एवं ईमानदार विधायक ताराचंद सारस्वत के जन्मदिन पर आज प्रदेश भर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी विधायक सारस्वत को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।मुख्यमंत्री ने संदेश में कहा कि विधायक ताराचंद सारस्वत का सरल स्वभाव, जनता के प्रति समर्पण और क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें जनप्रिय बनाती है। साथ ही प्रदेश और देश के बीजेपी के पदाधिकारी और मंत्रियों  ने भी दी विधायक ताराचंद सारस्वत को जन्मदिन कि बधाई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, सी.पी. जोशी, मंत्री जोगाराम पटेल और के. के. बिश्नोई ने शुभकामनाएँ दीं।नेताओं ने विधायक सारस्वत के जनसेवा भाव, ईमानदार कार्यशैली और विकास कार्यों की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

Author