










बीकानेर, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में जिला आईटी केंद्र पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि विधायक बीकानेर पश्चिम श्री जेठानंद व्यास सहित अधिकारियों द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन सहित असंक्रामक रोगों की स्क्रीनिंग सेवा के साथ निशुल्क दवा वितरण भी किया गया। इस अवसर पर शिविरार्थियों को डेंगू मलेरिया नियंत्रण, एंटी लारवा गतिविधियों व बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई। शिविर में डॉ चंद्रशेखर, जीएनएम तरुण शर्मा और सौरभ राठौर, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन रिडमलराम बिश्नोई व सहायक कर्मचारी महेंद्र कुमार ने सेवाएं दी।
