Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं एसोसिएटेड ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में शनिवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसर्स और अन्य स्टाफ सदस्यों ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम’ गीत गाकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्मिकों ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की शपथ भी ली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार ने की। इस दौरान पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. बीसी घीया, एसएसबी अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी, डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. बीके बिनावरा, डॉ. राकेश मणि, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. हरदेव नेहरा, डॉ. रेणु अग्रवाल, डॉ. सचिन बांठिया और डॉ. एमएल काजला सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद रहे।

Author