










बीकानेर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने विभिन्न कार्यों का लोकार्पण कर स्थानीय नागरिकों को कई सौगातें दी।
रोहीडा (शेखसर) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो टीन शेड और चारदीवारी कार्य का लोकार्पण किया। इस कार्य पर बीस लाख रुपए व्यय हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, प्रदेश की सरकारी स्कूलों में सभी आधारभूत सुविधाओं के विकास को लेकर पूर्ण गंभीर है। इसी श्रृंखला में क्षेत्र के विद्यालयों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीन शेड और चार दिवारी विद्यार्थियों के लिए लाभदायक साबित होगी। उन्होंने यहां एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने जोरावाला में राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय के भवन, टीन शेड और चार दिवारी का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों को पढ़ाने के अधिक से अधिक अवसर देने का आह्वान किया और कहा कि क्षेत्र की स्कूलों में किसी प्रकार की सुविधा की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस दौरान गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर को विकसित और शिक्षित क्षेत्र के रूप में विकसित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे ध्यान रखते हुए पूर्ण सुनियोजित तरीके से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल और विद्युत तंत्र सुदृढ़ हो रहा है। आने वाले समय में इसमें और अधिक गति लाई जाएगी।
क्षेत्र के लिए स्वीकृत करवाए 19 जीएसएस
उन्होंने शेखसर में 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया और कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में पिछले लगभग दो वर्षों में 19 जीएसएस स्वीकृत करवाए गए हैं। इनमें से कई काम पूरे हो गए हैं, जिनमें शेखसर भी एक है। मंत्री गोदारा ने यह जीएसएस आमजन को समर्पित किया और कहा कि इससे स्थानीय नागरिकों की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का स्थाई समाधान होगा। ग्रामीणों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत मिल सकेगी और आसपास के दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्र के कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए गत दिनों सहायक अभियंता कार्यालयों में जनसुनवाई रखी गई। इस दौरान प्राप्त कई प्रकरणों का हाथोंहाथ समाधान किया गया। शेष प्रकरणों का भी समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
स्थानीय नागरिकों के लिए लाभदायक होगा बस स्टैंड
इस दौरान मंत्री गोदारा ने लूणकरणसर में प्राइवेट बस स्टैंड का लोकार्पण किया। इसके लिए विधायक निधि से 53 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बस स्टैंड स्थानीय लोगों के लिए बेहद लाभदायक होगा। विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसें इसी स्थान से मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में निजी बस स्टैंड के लिए भूमि आवंटित करवाई गई तथा अब यहां निर्माण कार्य करवा दिया गया है। इससे बसें व्यवस्थित रहेंगी तथा इनके सड़कों पर अव्यवस्थित रूप से खड़ी होने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।
इस दौरान लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, वृत्ताधिकारी पुलिस नरेन्द्र पूनिया, तहसीलदार विनोद कुमार, विकास अधिकारी किशोर कुमार, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, गणपत दास स्वामी, प्रकाश नाथ, जिला परिषद सदस्य राजू राम धतरवाल, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सारस्वत, गोपाल नाथ, लूणकरणसर सरपंच एसोसियन अध्यक्ष अमराराम सियाग, सीताराम गोदारा, श्योपत सुथार, हेतराम गोदारा, कृषि मंडी चेयरमैन विनोद चोपड़ा, सावंत राम पचार, हनुमान वैद, गंगाराम मेघवाल आदि मौजूद रहे।
