












बीकानेर,राजकीय डूंगर कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा उर्दू में रोज़गार के अवसर” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित ने की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय, बारां के उर्दू विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. शमशाद अली थे। उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा न केवल साहित्य और संस्कृति की प्रतिनिधि है बल्कि शिक्षा, अनुवाद, पत्रकारिता, कन्टेन्ट राइटिंग, पर्यटन, अदालती अनुवाद, फिल्म और टीवी पटकथा लेखन सहित अनेक क्षेत्रों में रोज़गार की व्यापक सम्भावनाएँ उपलब्ध कराती है। उन्होंने उर्दू भाषा के माध्यम से करियर निर्माण के व्यावहारिक मार्ग और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उर्दू विषय की उपयोगिता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापकों और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने वक्ता से संवाद के माध्यम से विषय ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. असमा मसूद ने कहा कि उर्दू भारत की ज़बान है और हर भारतवासी को इस पर फ़ख़्र है। कार्यक्रम में बी.जे.एस. रामपुरिया जैन कॉलेज की व्याख्याता डॉ. शकीला बानो ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
