










बीकानेर, मुरलीधर व्यास नगर स्थित सयोना संस्थान में बाल दिवस पर बच्चों की विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन गया जिसमें पोस्टर मेकिंग, कविता,भाषण, सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को संस्थान की संयोजिका श्रीमती राजकुमारी व्यास ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं,बाल अवस्था में जो संस्कार दिए जाते हैं वो उनके जीवन पर्यन्त काम आते हैं।इस अवसर पर जया , यशस्वी, वन्या,वीना, वंदना, सुरेखा को सम्मानित किया गया।बच्चों ने नींबू रेस, जलेबी रेस,आप एन डाउन रेस, ज्वैलरी मेकिंग में भाग लिया।
