Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज़ यूनियन के बैनर तले 17 नवम्बर को उत्तर पश्चिम रेलवे स्थित विभिन्न रनिंग लॉबी पर रेलवे बोर्ड द्वारा रनिंग कर्मचारियों के मुद्दों पर निर्णय नहीं लिए जाने एवं जोनल प्रशासन द्वारा मनमर्जी से कार्यवाही करने के विरुद्ध रेल कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) की कोलकाता में विगत दिनों सम्पन्न कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार यह प्रदर्शन पूरे देश में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महंगाई भत्ते के 50% हो जाने पर 25% की दर से सभी भत्तों में वृद्धि कर दी गई है, लेकिन रनिंग कर्मचारियों के किलोमीटर भत्ते में अभी तक वृद्धि नहीं हुई है। इसी प्रकार किलोमीटर भत्ते के 70% भाग को आयकर से मुक्त करने का निर्णय अभी तक सरकार ने नहीं लिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनमर्जी से क्रू वर्किंग में बदलाव किया जा रहा है, लोको पायलट (मालगाड़ी) के पदों पर प्रधान कार्यालय के निर्देशों के बावजूद पदोन्नति नहीं हो रही है, एकतरफा निर्णय करके नई लॉबी खोली जा रही है एवं कैडर रिव्यू इस वर्ष का अभी तक जारी नहीं किया गया है। इन सभी मुद्दों पर लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, सीएलआई एवं अन्य रनिंग कर्मचारी 17 नवम्बर को अपना रोष प्रकट करेंगे।
यह विरोध प्रदर्शन उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, आबू रोड, उदयपुर, फुलेरा, बांदीकुई, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, चुरू, मेड़ता रोड एवं समदड़ी लॉबी पर आयोजित होग।
कॉम प्रमोद यादव मंडल सचिव एवं कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव ने इस संबंध मे बीकानेर मंडल के कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपना विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया और कर्मचारियों को कहाँ की बीकानेर मंडल की बीकानेर ,सुरतगढ, हनुमानगढ, हिसार, चुरू ,भिवानी , मे रेल कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
बीकानेर मे यह प्रदर्शन दिनांक 17/11/2025 पलटफॉर्म नंबर 6 पर स्थित लोको लॉबी के मुख्य द्वार पर शाम 17 बजे किया जायेगा।

Author