Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज एन एम लॉ कॉलेज के प्रोफेसर्स डॉ के बी ओझा,डॉ ब्रजेश अग्रवाल ,हरीश यादव, डॉ दिनेश विकास और क्रांति गिला के साथ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने शहीद स्मारक हनुमानगढ़ टाउन का भ्रमण किया।
राष्ट्रीय गीत के पश्चात छात्र छात्राओं ने स्मारक में स्थापित शहीदों और क्रांति वीरो के इतिहास को जाना ।
छात्र छात्राओं ने शहीद स्मारक लाइब्रेरी में रखी संविधान की सचित्र मूल प्रति और बैठकों की कार्यवाही को रुचि लेकर उत्सकता से अवलोकन किया।
शहीद स्मारक के संस्थापक एडवोकेट शंकर सोनी ने बच्चों को अदालतों की न्यायप्रक्रिया के बारे में बताया। एडवोकेट सोनी ने युवाओं को शहीदों के बलिदानों से मिली आजादी को बचाने के लिए राष्ट्रीय राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करने की राय दी।

Author