Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर राजकीय एसडीएम जिला अस्पताल, बीकानेर व राजकीय बागड़ी जिला अस्पताल नोखा सहित समस्त उप जिला अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि सभी अस्पतालों पर राष्ट्रीय असंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम एनपीसीडीसीएस के अंतर्गत एनसीडी क्लीनिक स्थापित है जहां फिजिशियन तथा चिकित्सा अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों की शुगर व रक्तचाप की जांच कर आवश्यकता अनुसार सलाह दी गई। मरीज को मधुमेह के साथ स्वस्थ जीवन जीने के गुर सिखाए गए और नियमित दवाई व आवश्यकता अनुसार इंसुलिन के उपयोग पर व्याख्यान दिया गया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि शिविरों के दौरान स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हुए संतुलित आहार अपनाने, नियमित व्यायाम करने और तनाव रहित जीवन को लेकर संगोष्ठियां आयोजित हुई।

Author