









बीकानेर, मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों, कार्मिकों और उनके परिजनों के गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड करने का शिविर शुक्रवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ सभागार में जारी रहा।
दूसरे दिन बूथ लेवल अधिकारियों और तकनीकी सेल के कार्मिकों ने श्रमिकों और उनके परिजनों के गणना प्रपत्र डिजिटलाइज्ड किए। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार औद्योगिक क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिला उद्योग संघ में तीन दिनों का शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। शनिवार को इसका समापन होगा। तत्पश्चात अन्य औद्योगिक क्षेत्र में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
