









बीकानेर,ढींगसरी गांव में खेल मैदान व हॉस्टल का उद्घाटन 23 नवम्बर 2025 को होने जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि ढींगसरी गांव की बेटियों के जज्बे, कोच विक्रम सिंह की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन व भामाशाहों के सराहनीय सहयोग से खेल मैदान, हॉस्टल व अन्य कई सुविधाएं मुहैया होने जा रही है। 23 नवम्बर 2025, रविवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा खेल मैदान व हॉस्टल का उद्घाटन किया जाएगा। महावीर रांका ने बताया कि बीकानेर से लगभग 72 किमी दूर नोखा के ढींगसरी गांव राष्ट्रीय स्तर पर तो अपनी पहचान बना चुका है और बहुत जल्द ही विश्वस्तर पर फुटबॉल के क्षेत्र में नया इतिहास लिखेगा।
चंद्रवीर सिंह राजवी ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले में जब ढींगसरी की बेटियों ने कोच विक्रम सिंह राजवी के मार्गदर्शन में नेशनल टूर्नामेंट में परचम फहराया तो उम्मीदें जगी। अगस्त 2024 में ढींगसरी की बेटियों के नेशनल जीतने के बाद पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी एवं उनके सहयोगियों द्वारा 17 लाख 83 हजार रुपए का सहयोग करके मैदान के काया पलट की शुरुआत की गई। ग्रामीणों ने भी अपनी बेटियों के लिए मेहनत की तथा नोखा निवासी भुवनेश्वर प्रवासी उत्कल बिल्डर्स के चैयरपर्सन सुभाष भूरा के आने से चार चांद लग गए और उन्होंने एक गर्ल्स
