









बीकानेर,पंजाब नेशनल बैंक (PNB) मंडल कार्यालय बीकानेर द्वारा मिड कॉरपोरेट सेंटर (MCC) बीकानेर में मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन 14.11.2025 को किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य आम ग्राहकों, उद्यमियों को बैंक की विभिन्न रिटेल ऋण सुविधाओं से अवगत कराना तथा तत्काल परामर्श उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम में PNB अधिकारियों द्वारा गृह ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, तथा पर्सनल लोन से संबंधित ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। मौके पर ही पात्रता जाँच, दस्तावेज़ परामर्श तथा आवेदन प्रक्रिया की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उपस्थित लोगों को त्वरित समाधान हो।
PNB के अधिकारियों ने बताया कि बैंक “ग्राहक सेवा—सबसे पहले” की नीति के तहत आमजन तक सुविधाएँ पहुँचाने के लिए पूरे देश में मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी श्रृंखला में मंडल कार्यालय बीकानेर के द्वारा mcc सादुल गंज,मिलन ट्रेवल्स के पास बीकानेर में यह कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर आयोजित हो रहा।
