Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक मनीष ने गुरुवार को बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजर्स की बैठक ली। उन्होंने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्रों को डिजिटाइजेशन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। मनीष ने कहा कि गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के मामले में बीकानेर निचले पायदान पर है। बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम के अनेक बीएलओ द्वारा अब तक एक भी गणना प्रपत्र डिजिटाइज नहीं किया है। उच्च स्तर पर इसे बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होने अविलम्ब इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए और कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस कार्य की नियमित समीक्षा की जा रही है। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही और ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जा रही है तथा संबंधित बीएलओ के साथ सुपरवाइजर्स भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।
मनीष ने शुक्रवार सुबह तक 30 प्रतिशत गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक सुपरवाइजर अपने बीएलओ के नियमित संपर्क में रहे। प्रत्येक दो घंटे मे उसके कार्य को मॉनिटर करें। यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ नियमित रूप से फील्ड में रहें। सुपरवाइजर्स को भी फील्ड में जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण की समीक्षा भी की और कहा कि जल्दी ही शत प्रतिशत वितरण भी सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार यादव, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी सुश्री महिमा कसाना, बीकानेर पश्चिम के ईआरओ रमेश देव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संकल्प शर्मा आदि मौजूद रहे।

Author