









बीकानेर,सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के 60 वर्ष पूरे होने पर ‘डायमंड जुबली समारोह’ के तहत जम्मू से गुजरात के भुज तक लगभग 1727 किलोमीटर लंबी बाइक रैली निकाली जा रही है। इस रैली में कुल 60 जवान शामिल हैं, जिनमें 4 महिला जवान भी हैं। रैली के आज बीकानेर पहुंचने पर जूनागढ़ किले पर बीएसएफ सैक्टर मुख्यालय के अधिकारियो और जवानो ने भव्य स्वागत किया। रैली का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट कंपनी कमांडेंट सागर पाटिल ने बताया कि रैली का मकसद राष्ट्र की सुरक्षा में बीएसएफ के योगदान को प्रदर्शित करना, युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाना और देशवासियों के बीच एकता व सद्भाव का संदेश फैलाना है। वही डीआईजी बीएसएफ बीकानेर अजय लूथरा ने कहाकि जम्मू से भुज तक निकलने वाली इस रैली के माध्यम से युवाओ को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। वही बीएसएफ की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।
