Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में तीन दिवसीय प्रदर्शनी गुरुवार को जिला परिषद सभागार में शुरू हुई।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हमें महापुरूषों के कृतित्व का अनुसरण करना चाहिए और उनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के प्रयास किए जाएं।उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम 15 नवम्बर को जिला परिषद मे होगा। इस दौरान राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूहों के स्टाल्स लगाए जाएंगे। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा करवाए जा रहे आदिवासी कल्याण से जुड़े कार्यों की जानकारी दी जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि प्रदर्शनी 15 नवम्बर तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। इसमें आठ पेनल्स के माध्यम से सरकार की आदिवासी कल्याण से जुड़ी गतिविधियों के बारे में बताया गया है।
इस दौरान जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियंका तिलानिया, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य, अतिरिक्त मुख्य अभियंता धीर सिंह गोदारा, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश मिश्रा, जिला परिषद के आईईसी कोऑर्डिनेटर गोपाल जोशी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे

Author