









बीकानेर,यह बच्चा रात को चूरू से दिल्ली वाली ट्रेन में बैठा था और पोकरण के पास बगली जाना चाहता है बच्चों का नाम सुहेल है और पिता का नाम इकबाल अभी चाइल्ड हेल्पलाइन रेलवे स्टेशन पर है बच्चों की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श शर्मा ने जीआरपी स्टेट चाइल्ड हेल्पलाइन बीकानेर चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दिया परिजनों का पता लगाया जा रहा है।सोहेल उर्फ सिकंदर के परिजन मिले परिजन पोकरण से बीकानेर आए सोहेल और उसकी माता दोनों एक दूसरे को देखकर दोनों के आंखों में आंसू आए और भावुकता का माहौल हुआ परिजनों द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी कर सोहेल के परिजनों को सौंप दिया सोहेल के परिजनों ने समाचार पत्रों एवं बीकानेर पुलिस चाइल्ड हेल्पलाइन सामाजिक कार्य आदर्श शर्मा का आभार व्यक्त किया
