Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,छत्तरगढ़,थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 8 बजे बंगराला गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

जानकारी के अनुसार, गोरीसर निवासी बरकत पुत्र सब्बू खां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राजू सिंह पुत्र चंदू सिंह, मजीद खां पुत्र सूबे खां, महेंद्र सिंह पुत्र भंवर सिंह और भंवर खां पुत्र कादर खां निवासी सादोलाई घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल छत्तरगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने आए मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन पलट गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
गांव में हादसे की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई।

Author