









बीकानेर,1984 के ऐतिहासिक एवरेस्ट अभियान दल के लीडर ब्रिगेडियर दर्शन कुमार खुल्लर का लुधियाना के अस्पताल में निधन हो गया । एडवेंचर फाउण्डेशन की डा. सुषमा बिस्सा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान Padma shri, AVSM, Arjun Award, FRGS से सम्मानित ब्रिगेडियर खुल्लर ने उस ऐतिहासिक एवरेस्ट अभियान का नेतृत्व किया जिसमें देश की पहली एवरेस्ट विजयिनी सुश्री बचेन्द्री पाल ने एवरेस्ट आरोहण किया वहीं फूदोरजी ने बिना ऑक्सिजन एवरेस्ट आरोहण किया । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के सदस्य, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कमेटी के पूर्व चेयरमेन व The call of Everest के लेखक ब्रिगेडियर खुल्लर का बीकानेर से गहरा रिश्ता रहा है । नरेश अग्रवाल ने कहा कि एवरेस्ट पर्वतारोही मगन बिस्सा के गुरू ब्रिगेडियर खुल्लर ने अनेक बार बीकानेर की यात्राएं की तथा स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कम्पीटिशन के आयोजनों में मुख्य अतिथि रहे । पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड में अनेक प्रकार की साहसी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में बहुत बड़ा योगदान रहा है । हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के पूर्व प्रधानाचार्य ब्रिगेडियर खुल्लर के निधन पर अशोक कुवेरा, महेश भोजक, मनोहर लाल वर्मा, सीताराम कच्छावा, रामकरण चौधरी, आर के श्रीमाली, भूदेव शर्मा, नरेश पुरोहित, कमल नारायण आर्य ने अपूरणीय क्षति बताया ।
