









बीकानेर,पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक पद पर डॉ.बी.सी.घीया के मनोनीत होने पर We Are Foundation Trust द्वारा उनका सम्मान किया गया तथा उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।
फाउंडेशन की फाउंडर-डायरेक्टर एवं चेयरमैन अर्चना सक्सेना ने साफा पहनाकर डॉ. घीया का स्वागत-सम्मान किया और कहा कि “यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि डॉ. बी.सी. घीया जैसे सम्मानित चिकित्सक इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन हुए हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में मेडिकल सेवाओं में नई गुणवत्ता, पारदर्शिता और नवाचार देखने को मिलेगा।”
संस्था के अन्य सदस्यों ने दुपट्टा एवं माला पहनाकर डॉ. घीया का अभिनंदन किया तथा अधीक्षक पद की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर को-डायरेक्टर अलका पारिक, सेंटर हेड गीता रामचंद्रानी, पैट्रन विजय जी स्वामी, सदस्य मंजू दानिया, मोनिका शर्मा, अमित मित्तल, भगवान दास रामचंद्रानी , आयशा शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. बी.सी. घीया के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
