









बीकानेर, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का एक दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण बुधवार को राउमावि रिड़मलसर सिपाहीयान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर ब्लॉक के सभी पीईईओ-यूसीईईओ ने भाग लिया। ब्लॉक कॉर्डिनेटर अरुण शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से संचालित इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच बनाना और प्रत्येक असाक्षर को चिन्हित कर उसे साक्षर बनाना एवं वर्तमान परिदृश्य के अनुसार डिजिटल साक्षर भी बनाना है। प्रत्येक व्यक्ति अपने दैनिक जीवन के सभी कार्य यथा बैंक, रेलवे रिजर्वेशन आदि करने में आत्मनिर्भर बन सके, यही इस कार्यक्रम का ध्येय है।
