









बीकानेर,कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर अभियांत्रिक महाविद्यालय बीकानेर परिसर स्थित भैरव बाबा मंदिर में भैरव बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक पूजन एवं प्रसादी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय परिवार की सुख-शांति एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों तथा सभी कार्मिकों के उज्जवल भविष्य की कामना हेतु आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (BTU) के माननीय कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन, कुलसचिव डॉ. रचना भाटिया, वित्त नियंत्रक हनुमान शर्मा, अभियांत्रिक महाविद्यालय बीकानेर (ECB) के प्राचार्य डॉ. ओ. पी. जाखड़, कुलसचिव अमित सोनी, भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष जयकिशन पुरोहित, अशैक्षणिक कार्मिक संघ के अध्यक्ष श्री संतोष पुरोहित, महामंत्री दिनेश पारीक सहित सुरेंद्र जाखड़, मदन हर्ष, शिवशंकर सुंदर जोशी, मोहन पुरोहित, अनिल पुरोहित एवं रविशंकर जोशी सहित अनेक शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्मिकों तथा विद्यार्थियों ने सम्मिलित होकर विधिवत पूजा-अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर बीटीयू कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने महाविद्यालय की निरंतर प्रगति, समर्पित कार्मिकों तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम के दौरान परिसर में श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक एकता का अद्भुत वातावरण रहा।
