









बीकानेर,असाधारण संयुक्तता एवं मिशन-तत्पर समन्वय का प्रदर्शन करते हुए भारतीय थल सेना एवं भारतीय वायु सेना ने सदर्न कमांड के अंतर्गत त्रि-सेवा एकीकृत अभ्यास ‘त्रिशूल’ के भाग के रूप में संचालित अभ्यास ‘मरुज्वाला’ के दौरान सुदर्शन चक्र कोर के अभियानों के समर्थन में एक संयोजित एयरबोर्न (हवाई) अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न किया।
सटीकता, समन्वय एवं परिचालनिक उत्कृष्टता के इस प्रभावशाली प्रदर्शन का अवलोकन लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, पीवीएसएम, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, सदर्न कमांड ने किया। उन्होंने एयरबोर्न फोर्सेस, सुदर्शन चक्र कोर एवं भारतीय वायु सेना की उच्च परिचालनिक तत्परता की प्रशंसा की।
इस अभ्यास ने यह प्रदर्शित किया कि भारतीय सशस्त्र सेनाएँ जटिल हवाई अभियानों की योजनाबद्धता और क्रियान्वयन में कितनी समन्वित एवं सक्षम हैं।
