









बीकानेर,संभाग में भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर बाबा खूंखार भैरवनाथ का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। स्टेट वूलन मिल स्थित बाबा खूंखार भैरव मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया — रंग-बिरंगे फूलों, गुब्बारों और रोशनी से मंदिर प्रांगण दमक उठा। इत्र की सुगंध से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में महक उठा।
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। भक्तों ने बाबा का विशेष अभिषेक किया जिसमें तेल, देसी घी, दूध, शहद और गंगाजल का प्रयोग किया गया। इसके बाद कर्मकांड पंडित गोपाल दास छंगाणी एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया। पूजा के पश्चात बाबा का महाशृंगार किया गया और पूर्णाहुति के बाद भव्य महाआरती संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा बाबा भैरवनाथ का जन्मदिन समारोह, जिसमें भक्तों ने केक काटकर बाबा का जन्मोत्सव मनाया और बच्चों को प्रसाद स्वरूप मिठाइयाँ वितरित कीं।
इस अवसर पर श्री भैरव भक्त मंडल द्वारा पूरे आयोजन का संचालन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत-तिब्बत मंच की वरिष्ठ समाजसेवी सुधा आचार्य द्वारा किए गए शंखनाद से हुई, जिससे मंदिर प्रांगण भक्तिरस से सराबोर हो गया।
भोग लगाने के बाद भंडारा दोपहर से शाम तक निरंतर चलता रहा, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और बाबा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें वरिष्ठ उद्यमी बेगराज नागपाल, बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन चांडक, सतपाल कंसल, पंकज कंसल, चंद्रशेखर राजपुरोहित, एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजवीर सिंह राजावत और उनके सहयोगी मित्र शामिल रहे। इसके अलावा समाजसेवी सुशील कुमार यादव, सुनील दत्त नागल, सुधा आचार्य, दिलीप गुप्ता सहित स्टेट वूलन मिल कॉलोनी के निवासी और अनेक श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। भक्ति, उत्साह और उल्लास से ओतप्रोत यह आयोजन पूरे दिन चलता रहा और शाम तक बाबा के जयकारों से बीकानेर का वातावरण गूंजता रहा।
