









बीकानेर,जिले में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मादक पदार्थों की तस्करी और खरीद-फरोख्त के खिलाफ अभियान चलाते हुए नयाशहर थाना क्षेत्र के जम्भेश्वर नगर,प्रताप बस्ती और भाटो के बास इलाकों में संदिग्ध घरों में दबिश देकर छानबीन की। इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया।सीओ सिटी श्रवणदास संत की अगुवाई में नयाशहर,कोटगेट,मुक्ताप्रसाद,सदर और जेएनवीसी थानाधिकारियों सहित करीब 120 पुलिसकर्मियों और डॉग स्क्वायड की टीमें भी मौके पर मौजूद रहीं। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन बाइक,एक स्कार्पियो गाड़ी,एमडी नशा और हजारों रुपये की नकदी बरामद की।साथ ही चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से बरामद एमडी और अन्य सामग्री को सील कर एफएसएल जांच के लिए भेजा है।सीओ सदर श्रवणदास संत ने बताया कि यह क्षेत्र लंबे समय से मादक पदार्थों की अवैध सप्लाई और तस्करी के लिए बदनाम रहा है। कई बार यहां से नशे के नेटवर्क की कडिय़ां जुडऩे की जानकारी सामने आई है। इस क ार्रवाई के तहत दो एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का फोकस अब ऐसे इलाकों पर है, जहां नशे का नेटवर्क जड़ें जमा चुका है। आने वाले दिनों में जिलेभर में और भी सघन कार्रवाई की जाएगी ताकि बीकानेर को नशामुक्त बनाया जा सके।
