Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी करते हुए समस्त कार्यालयों और विभागों के प्रभारियों को अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत कार्मिकों के स्वयं के और उनके परिजनों के गणना प्रपत्र डिजिटल करवाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूचियां का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रगति पर है। इसके तहत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा जिले के प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं तथा समस्त सूचनाएं भरवाकर पुनः प्राप्त किया जाएगा। इसके बाद प्राप्त गणना प्रपत्रों को बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा डिजिटल किया जाएगा। यह प्रक्रिया मतदाता द्वारा स्वयं भी voters.eci.gov.in के माध्यम से की जा सकती है। इसके मध्यनजर उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों को अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों से उनके कार्यालयों में नियुक्त कार्मिकों और उनके परिवारजनों के गणना प्रपत्रों को डिजिटल करवाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया की गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरे जाने के संबंध में आने वाले किसी भी कठिनाई के लिए आईटी हेल्प डेस्क पर मोबाइल नंबर 9636944223 अथवा दूरभाष नंबर 0151-2226023 पर संपर्क किया जा सकता है।

Author