Trending Now

 

 

 

 

श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,विवेक माचरा ने सरकार से मांग की है कि 40 क्विंटल मूंगफली खरीद का नियम से हटाए -सरकार की ग़लत नीतियों के कारण बाज़ार में मूंगफली के भाव बिल्कुल ज़मीन पर आ गए हैं , जिससे किसान और किसानी संकट में आ गए हैं।

सरकार किसानों को बचाने के लिए तत्काल प्रभाव से चालीस क्विंटल खरीद का नियम हटा कर किसानों की पूरी मूंगफली समर्थन मूल्य पर खरीदे।

RLP के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार की गलत वैश्विक नीतियों और किसान विरोधी नियमों के कारण किसान संकट में आ गया है , बाजार में जो वर्तमान में मूंगफली के भाव हैं उससे किसान के बिजली के बिल भी नहीं भरे जायेंगे , लाखों रुपयों की लागत, अथक मेहनत , बैंकों से ब्याज पर केसीसी, बाजार से उधार लेकर किसान इस मूंगफली की फसल का इंतजार करता है लेकिन वर्तमान बाजार भाव में और समर्थन मूल्य पर चालीस क्विंटल के नियम के कारण किसान की कमर टूट चुकी है। सरकार तत्काल प्रभाव से चालीस क्विंटल का नियम हटाकर पूरी मूंगफली किसानों से ख़रीदे और तुरंत तुलाई केंद्र शुरू करें

Author