









बीकानेर,व्यवस्थाओं में सुधार की रखी मांगबीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने पी.बी.एम. अस्पताल के नव नियुक्त अधीक्षक से की मुलाक़ात, व्यवस्थाओं में सुधार की रखी मांग
आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन सुराणा, कुनाल कोचर, श्याम चौधरी, अमित चोपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने पी.बी.एम. अस्पताल के नव नियुक्त अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया से भेंट की।
इस अवसर पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. घीया को नवनियुक्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल में लंबे समय से जारी अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कई प्रमुख मुद्दे उठाए, जिनमें मुख्य रूप से-
लैब और पैथोलॉजी से जुड़ी समस्याएँ मरीजों को समय पर रिपोर्ट न मिलना, तकनीकी संसाधनों की कमी एवं स्टाफ की अनुपलब्धता।और लपको से जुड़ी समस्या,अस्पताल परिसर, वार्डों एवं शौचालयों में स्वच्छता की कमी पर चिंता जताई गई।
टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता — उपकरणों, दवाइयों एवं सेवा प्रदाताओं से संबंधित टेंडरों में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई गई।
अन्य प्रशासनिक और व्यवस्थागत मुद्दे रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और व्यवस्थाओं में सुधार की अपेक्षा व्यक्त की गई।
डॉ. बी.सी. घीया ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि वे शीघ्र ही अस्पताल की समस्त प्रमुख समस्याओं पर समीक्षा करेंगे और व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
भाजपा नेताओं ने आशा व्यक्त की कि डॉ. घीया के नेतृत्व में पी.बी.एम. अस्पताल में व्यवस्थाओं में सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे तथा मरीजों और परिजनों को राहत मिलेगी।
