









बीकानेर,रेल्वे महाप्रबंधक व मंडल रेल प्रबंधक भी रहे मौजूद
जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, अनन्तवीर जैन एवं डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रेल्वे महाप्रबंधक अमिताभ एवं मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल से रेल सेवाओं में विस्तार पर परिचर्चा की | परिचर्चा में बताया गया कि बीकानेर से दिल्ली के मध्य चलाई गये वंदे भारत एक्सप्रेस को बीकानेर से आधा घंटा पहले चलाया जाए तथा दिल्ली से इसको आधा घंटा देरी से चलाया जाए इससे रेल्वे को काफी यात्री भार मिल जाएगा और रेल्वे राजस्व में भी वृद्धि होगी | साथ ही बीकानेर से मेड़ता तक का क्षेत्र बीकानेर मंडल में शामिल करवाने के प्रयास किये जाए क्योंकि यह क्षेत्र जोधपुर मंडल में होने के कारण आम जनता, नोखा-नागौर तथा आसपास क्षेत्र के व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों को किसी भी रेल्वे से सम्बन्धित कार्य से जोधपुर मंडल कार्यालय जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है | गाड़ी संख्या 12403/12404 प्रयागराज-जयपुर – बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी को 3 दिन वाया झुंझुनू, सादुलपुर, बीकानेर तथा 4 दिन बीकानेर से वाया चूरू, रतनगढ़ चलाई जा रही है इस गाड़ी को प्रतिदिन बीकानेर से वाया चूरू फतेहपुर रूट पर चलाया जाए | साथ ही वर्तमान में बीकानेर से कालका चंडीगढ़ के लिए कोई सीधा रेल सम्पर्क नहीं है जबकि पहले बाड़मेर से कालका आधी गाड़ी तथा बाड़मेर से ऋषिकेश आधी गाड़ी जाती थी | यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर से कालका वाया चंडीगढ़ नई रेलगाड़ी चलाई जाए | इसके साथ साथ बीकानेर से हरिद्वार चलने वाली त्रेसाप्ताहिक गाड़ी को प्रतिदिन तथा समय परिवर्तन कर चालाया जाए | साथ ही बीकानेर में ड्राईपोर्ट की घोषणा भी बजट हो चुकी है लेकिन अभी तक इसकी क्रियान्वति नहीं हो पाई है | बीकानेर जिले में रेल्वे द्वारा इन्लेंड कंटेनर डिपो स्थापित हो जाने से बीकानेर जिला देश के मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखेगा और बेरोजगारों को रोजगार मुहेया हो सकेगा, निर्यात सुलभ होगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों को मार्केट मिलेगा |
