









बीकानेर,बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास ने शनिवार को अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के यूथ विंग द्वारा रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित 360 टर्फ में आयोजित हो रहे पहले बीकाजी यूनिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का अवलोकन किया। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की तथा उन्हें सकारात्मक खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर आयोजित हो रहा यह आयोजन आपसी सौहार्द बढ़ाने की दिशा में उपयोगी रहेगा। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए कृत संकल्प है तथा खिलाडियों के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
टूर्नामेंट संयोजक लोकेश करनाणी ने बताया कि लीग मुकाबलों का समापन शनिवार को हुआ। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार सायं 5 बजे से खेले जाएंगे। सह संयोजक किशन अग्रवाल ने बताया कि रविवार को अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे तथा विजेता टीम को एक लाख एक हजार एवं उपविजेता को इक्यावन हजार सहित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
इस दौरान महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष विनोद बाफना, सचिव किशन लोहिया ने विधायक का अभिनंदन किया। महासम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय बाफना ने बताया कि टूर्नामेंट में समाज के युवा उद्यमियों ने 10 टीमों की फ्रेंचाइजी हासिल की। इनके बीच तीन दिनों तक लीग मुकाबले खेले गए। देवकिशन चांडक ने आभार जताया।
कार्यक्रम में समाजसेवी प्रमोद खजांची, कन्हैया लाल बोथरा, जुगल राठी, महिला इकाई अध्यक्ष ममता राठी, आउटडोर मीडिया पार्टनर पिंटू राठी, सुरभि अग्रवाल, सरिता नाहटा, अखिलेश अग्रवाल, कृष्णा, मयंक सुराणा, सिद्धांत पेड़ीवाल, नमन नाहटा आदि मौजूद रहे।
