









बीकानेर,निर्विकल्प फाउण्डेशन का प्रतिष्ठित ‘बीकानेर गौरव अवार्ड’ के चौथे संस्करण के लोगों का उद्घाटन केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया। आगामी 28 दिसम्बर (रविवार) को आयोजित होने निर्विकल्प फाउण्डेशन के चौथे बीकानेर गौरव अवार्ड समारोह में देश-विदेश में रहने वाले बीकानेर प्रवासियों का अभिनंदन किया जायेगा। फाउण्डेशन के निदेशक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि निर्विकल्प फाउण्डेशन हर वर्ष बीकानेर के उन प्रवासी प्रतिभाओं को सम्मानित करता है जिन्होंने देश-विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है और बीकानेर का नाम गौरवान्वित किया है। इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, उद्योग, कला, चिकित्सा, समाजसेवा और तकनीक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीकानेर प्रवासियों को सम्मानित किया जाएगा। बीकानेर गौरव अवार्ड के लोगों के विमोचन अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने कहा कि निर्विकल्प फाउण्डेशन का यह कार्य सराहनीय है जो हर वर्ष बीकानेर का नाम देश-विदेश में रोशन करने वाले प्रतिभाओं को बीकानेर बुलाकर उनका अभिनंदन करते है। उन्होंने कहा कि प्रवासी बीकानेरी को जोड़ने का यह सार्थक प्रयास है इसके लिए निर्विकल्प साधुवाद के पात्र है, उन्हें यह प्रयास लगातार जारी रखना चाहिए और हम सब बीकानेरवासियों को इसमें सहयोग करना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रवासी बीकानेरवासीयों को भी अपने माटी से काफी लगाव है वो भी समय-समय पर आकर बीकानेर के विकास में योगदान देते रहते है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम जी का स्वागत निर्विकल्प फाउण्डेशन के वरिष्ठ सदस्य सीए सोहनलाल बैद, विनोद बाफना, डॉ. शरदत्ता आचार्य, श्रीमती रितु मित्तल, भारतभूषण गर्ग, अनुज मित्तल ने शॉल, बुके, अर्पणा, ब्रोशर, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। समारोह में आईटी एक्सपर्ट मिथेष खत्री, महारानी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा, डॉ. अमित व्यास, अरुण व्यास, डॉ. एस.पी. जोशी, विनोद मोदी, मीडिया बर्ड के अक्षय आचार्य, इंजि. रवि प्रकाश माथुर, किशन प्रजापत, नितेश गोयल, अशोक बोबरवाल, अनूप रंगा, ज्योति दैया, रामकुमार भादाणी तथा संजय पुरोहित सहित फाउण्डेशन के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
