









बीकानेर,नशे के खिलाफ डीएसटी ने गंगाशहर पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीन तस्करों को डोडा सहित pakda है। आरोपियों की पहचान सर्वोदय बस्ती निवासी 19 वर्षीय सदीक पुत्र रोशन मुसलमान, सर्वोदय बस्ती निवासी 19 वर्षीय फरमान पुत्र मोहम्मद रफीक व सर्वोदय बस्ती निवासी 24 वर्षीय गणेश पुत्र रमेश बारूपाल के रूप में हुई है।आरोपियों के कब्जे से करीब 23 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ बताते हैं। सूत्रों के मुताबिक आरोपी नीमच से डोडा पोस्त लेकर बीकानेर आए थे। वे पुलिस के डर से भीनासर नोखा रोड़ पर बस से उतर गए। डीएसटी ने मुखबिर की सूचना पर गंगाशहर पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ लिया।
