Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, जयपुर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में सर्दी का मौसम प्रारंभ होते ही मंदिर के दर्शन और आरती के समय में परिवर्तन किया गया है। मंदिर प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं और भक्तों से आग्रह किया है कि नए समय का विशेष ध्यान रखें ताकि किसी को असुविधा न हो।

मंदिर के अध्यक्ष के के शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब मंदिर प्रातः 5:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा सायं 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहेगा। यह परिवर्तन ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

उन्होंने बताया कि हर दिन की भांति मंदिर में मंगला आरती सुबह 5.30 बजे एवं संध्या आरती सांय 6.30 बजे नियमित रूप से निर्धारित समय पर आयोजित की जाएंगी। साथ ही श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन लाभ प्राप्त करें।

मंदिर परिसर में साफ-सफाई, प्रसाद वितरण तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंध भी किए गए हैं।
कोषाध्यक्ष ओम जिंदल ने बताया कि भक्तों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था भी की गई है ताकि सर्दी के मौसम में कोई असुविधा न हो।

Author