









बीकानेर, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार प्रातः 9:50 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। श्री मेघवाल दोपहर 3:30 बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी में डॉ. एचपी व्यास के जयंती समारोह में भाग लेंगे। सायं 4:30 बजे रेलवे स्टेशन पर आयोजित महोत्सव में भागीदारी निभाएंगे। मेघवाल शुक्रवार रात 10:30 बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शुक्रवार प्रातः 10.30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। गोदारा कलक्ट्रेट सभागार में जिले के खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के दौरान गिव अप अभियान, एनएफएसए पोर्टल पर लंबित आवेदनों के निस्तारण एवं गुणवत्ता, खाद्य सुरक्षा में नए जुड़े लाभार्थियों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी की स्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की जाएगी।
