Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में सकल श्रीसंघ के सहयोग से भगवान की सवारी गाजे बाजे से पुनःशुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे गोगागेट सर्किल के पास के गौड़़ी पार्श्वनाथ से निकलेगी। गुरुवार को गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में भक्ति संगीत के साथ पंच कल्याणक पूजा की गई।
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर, मुनि मंथन प्रभ सागर, बाल मुनि मीत प्रभ सागर, बीकानेर की साध्वी दीपमाला व शंखनिधि श्रीजी, के सान्निध्य में हुई पूजा में मुनि मंथन प्रभ सागर, बाल मुनि मीत प्रभ सागर, पप्पूजी बांठिया व विचक्षण महिला मंडल ने विभिन्न राग व तर्जों के भक्तिगीत के साथ पंच कल्याणक पूजन करवाया। पूजन में बीकानेर परिश्चम के विधायक जेठानंद व्यास, भाजपा नेता जे.पी.व्यास, रमेश स्वामी सहित जैन समाज के बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने हिस्सा लिया।
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा, पूर्व अध्यक्ष निर्मल धारीवाल, उपाध्यक्ष महावीर डागा, कोषाध्यक्ष फतेहचंद खजांची, वरिष्ठ श्रावक राजेन्द्र लूणिया व जैन यूथ क्लब के सचिव विशाल गोलछा ने विधायक व्यास का स्वागत किया। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा ने भांडाशाह व लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए ट्रेफिक पुलिस लगाने, राजकीय संग्रहालय की जैन आर्ट गैलरी को दर्शकों के लिए खुलवाने, भुजिया बाजार के श्री चिंतामणि जैन मंदिर के आगे सफाई व यातायात व्यवस्था को सुगम करवाने की मांग की। इस पर विधायक ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
विधायक जेठानंद व्यास ने इस अवसर पर कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर करीब 80 वर्ष से अधिक समय से निकल रही भगवान की सवारी, गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में पंच कल्याणक पूजा तथा साधार्मिक वात्सल्य बीकानेर के सांस्कृतिक वैभव की प्रतीक है। इसमें जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ, तपागच्छ, पार्श्वचन्द्र गच्छ, साधुमार्गी संघ, तेरापंथ, शांतक्रांत संघ व दिगम्बर समाज के बीकानेर शहर, गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर, उदासर, देशनोक, नाल व नोखा तथा बीकानेर के प्रवासी जैन बंधु शामिल होकर जैन समाज की एकता का सांगोपांग परिचय देते है। वर्तमान समय की मांग है कि पंथ सम्प्रदाय को भूलकर साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे को बढ़ाएं तथा बीकानेर, प्रदेश व देश के विकास में सहभागिता निभाएं ।
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष नाहटा ने बताया दो दिन के गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में ठहराव के बाद भगवान की सवारी गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर से शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे 6 भजन मंडलियों, भगवान महावीर के आदशों व जीवन दर्शन को दिग्नदर्शित करने वाले 9 आदम कद तैल चित्रों, भगवान शांति नाथ के रथ, चांदी के कल्पवृ़क्ष, समोवशरण, सजे संवरे घोड़े व ऊंट गाड़ों, पंचरंगी जैन ध्वज आदि के साथ श्री गौड़ी पार्श्वनाथ नाथ मंदिर से रवाना होकर गंगाशहर मार्ग, लाभुजी का कटला, कोटगेट, नया कुआं, मरोठी सेठिया, मुकीम बोथरा, रांगड़ी चौक, बेगानी मोहल्ला, कोचरों का चौक, ढढ्ढा चौक, दस्साणी मोहल्ला, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा, बोथरा मोहल्ला होते हुए श्री चिंतामणि जैन मंदिर में संपन्न होगी।

Author