









बीकानेर,ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन के नव-निर्वाचित सैक्रेटरी जनरल नंद लाल पंचारिया ने केन्द्रीय समिति का गठन किया । केन्द्रीय कार्यकारिणी में बीकानेर के वाई के शर्मा-योगी व के आर उपाध्यक्ष को राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में शामिल किया गया वहीं उपाध्यक्ष भूदेव शर्मा व गौरी शंकर खत्री, संयुक्त सचिव आर केे शर्मा, संगठन सचिव आर के श्रीमाली, कोषाध्यक्ष माणक चंद सुथार, सह कोषाध्यक्ष एस एस जोशी, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में एस पी सोबती, के एन जोशी, एमएमएल पुरोहित, सैयद मुश्ताक अली व विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में डी एल भटेजा, एल एल टेलर, रवि राजवंशी व सी के शर्मा को शामिल किया । आज जेएनवी कॉलोनी स्थित सीनियन सिटीजन मनोरंजन केन्द्र में आयोजित एक बैठक में नये पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया । भूदेव शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक मे ंनिर्णय लिया गया कि आगामी 21 दिसंबर को संगठन का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें वर्ष 2013 को बैंक सेवा से सेवानिवृत वरिष्ठ साथियों का सम्मान किया जाएगा । इसके अलावा सेवानिवृत बैंकर्स की समस्याओं के लिये आवश्यक कदम उठाये जाएगें । बैठक में यह भी निर्णय गया कि इस अवसर पर संगठन के सदस्यों के परिवारजन भी शामिल हो सकेगें । भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एसोसियेट बैंकर्स को जिन लाभों से वंचित रखा गया है उसके लिये जरूरत पड़ने पर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा । इस अवसर पर वी के शर्मा, अविनाश गोयल, मांगी लाल सेवग, सुरेश शर्मा, आनंद शुक्ला, चन्द्र शेखर आचार्य, नलिन कुमार सारवाल, जे पी वर्मा-गुल्लु, सुनील कुमार गुप्ता व मधुसुदन सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
