Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, बंसल ग्रुप की ओर से 22 सितम्बर से 4 नवम्बर तक आयोजित त्यौहारी खरीद स्कीम के तहत मंगलवार को छठवां ‘वीकली’ और बम्पर ड्रॉ निकाला गया। ग्राहकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

बम्पर ड्रॉ में पेमाराम चौधरी (कूपन नं. 27709) को टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक का प्रथम पुरस्कार मिला। द्वितीय बम्पर ड्रॉ में कल्पेश (कूपन नं. 27550) और कीर्ति शर्मा (कूपन नं. 17118) को 7 किलो की वोल्टास वॉशिंग मशीन का उपहार मिला। यह ड्रॉ पंचशती सर्किल स्थित बंसल साड़ीज एन-एक्स शोरूम में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, कारोबारी नरेश मित्तल और उपस्थित ग्राहकों के हाथों निकाला गया।
ग्रुप के एमडी सुशील बंसल ने बताया कि हर सप्ताह 101 लक्की कूपन निकाले गए। इनमें पहला पुरस्कार: पिजन का 14 लीटर ओटीजी,दूसरा: दो इंडेक्शन कुकटॉप,तीसरा: 7 मिल्टन बाथ सेट,चौथा: 15 वाटर कैम्पर,पांचवां: 25 ट्रॉली बैग,छठा: 51 इंसुलेटेड लंच बॉक्स शामिल थे।
पूरी स्कीम के दौरान सभी प्रतिष्ठान खजांची मार्केट स्थित बंसल ड्रेसेज, बंसल साड़ी,बंसल एथेनिक, बंसल कंफर्ट जोन, पंचायती सर्कल स्थित बंसल लाइफस्टाइल, बंसल साड़ी एन एक्स, बंसल बाजार , बंसल शू वर्ड, रोशनीघर चौराहा स्थित बंसल गारमेंट पर से ₹1000 की खरीद पर एक कूपन दिया गया। साथ ही निश्चित गिफ्ट स्कीम भी रखी गई —
10 कूपन पर पावर फ्री हैंड ब्लेंडर,
20 कूपन पर इंसुलेटेड लंच बॉक्स,
50 कूपन पर मिल्टन वाटर कैम्पर,
80 कूपन पर इलेक्ट्रिक हैंड ब्लेंडर, 120 कूपन पर इलेक्ट्रिक कैटल और 200 कूपन पर इंडक्शन कुकटॉप उपहार में दिए गए।

Author