राजस्थान सरकार के परिवहन एंव सैनिक कल्याण कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बीकानेर दौरे के दौरान क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन टीम के नवीन सिंह भवाद के घर आये जहाँ रिटायर्ड एड. चीफ़ इंजीनियर नरेंद्र सिंह तँवर ने महाराजा गंगासिंह जी की तस्वीर व यथार्थ गीता भेंट की।
इस अवसर पर श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की केंद्रीय कोर कमेटी सदस्य एंव क्षत्रिय सभा बीकानेर के उपाध्यक्ष राम सिंह चरकड़ा, क्षत्रिय सभा बीकानेर के अध्यक्ष कर्णप्रताप सिंह सिसोदिया, क्षत्रिय सभा के महासचिव जुगल सिंह बेलासर, रिछपाल सिंह बगसेऊ, वार्ड पार्षद सुरेंद्र सिंह राठौड़, श्री क्षत्रिय युवक संघ के दयाल सिंह, तनवीर सिंह खारी द्वारा नोखा के हिमटसर गाँव मे पिछले माह कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मेघ सिंह पर हुए जानलेवा हमले में शामिल एक पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने व हमले की साजिश रचने वाले मुख्य अभियुक्त हिमटसर ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि रिछपाल विश्नोई व उसके भाई ओमप्रकाश सहित सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने की माँग हेतु ज्ञापन दिया गया। जिस पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार को फ़ोन कर मेघ सिंह पर हमले के सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने व उनके खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने के आदेश दिये।
श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन बीकानेर टीम द्वारा राजस्थान सरकार सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को नागालैंड में उग्रवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान देकर शहीद हुए बीकानेर के शौर्य चक्र मेज़र रणवीर सिंह शेखावत की मूर्ति बीकानेर शहर में लगवाने की माँग रखी।