









बीकानेर,शब्दमय रंग संस्थान द्वारा आयोजित कला श्रृंखला- 8 में राम कुमार भादाणी ने अपनी अद्वितीय चित्रकला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने कविता और चित्रकला का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। संस्थान मे आए अतिथि के रूप मे हास्यप्रद कवि बाबूलाल छगानी “बम्ब चकरी ” की कविता ‘वादा कर ‘ पर चित्र संयोजन राम कुमार भादाणी द्वारा चित्र संयोजन किया। चित्र मे बहुवरणीय कलर स्कीम के साथ किया गया जिसमे मोबाईल की प्राइवेशी के अंतरंगों को प्रदर्शित किया गया है।
कार्यक्रम वरिष्ठ चित्रकार हरिगोपाल “सन्नू” हर्ष के निर्देशन मे किया गया। हर्ष ने कहा की हास्य कवि ने अपनी रचना से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी तरह के आयोजन भादाणी की कला का प्रदर्शन एक नए आयाम को जोड़ रहा है, जिससे कला और साहित्य के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी।
चित्रकार धर्मा स्वामी बताया की ने भादाणी ने अपनी कला के माध्यम से कविता की गहराइयों को उकेरने की अद्वितीय क्षमता का प्रदर्शन किया। उनकी पेंटिंग्स में शब्दों को रंग और रेखाओं में संयोजित करने का अनोखा प्रयोग किया गया है।
कार्यक्रम मे आए हुवे अतिथियों को धन्यवाद देते हुवे पूर्व प्राचार्य दिलीप हर्ष ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित रूप से कला प्रेमियों और साहित्य जगत के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और वे अपनी रचनात्मकता को विकसित कर पाएंगे।
