Trending Now


 

 

हनुमानगढ़। जिले की डीएसटी टीम ने पल्लू पुलिस के साथ मिलकर नशे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10 हजार नशीली गोलियां बरामद की है। साथ ही एक कार भी जब्त की गई है जिसमें आरोपी गोलियां ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी राजेश और राकेश है जो कि घोटडा पट्टा के रहने वाले है। आरोपी कार में सवार होकर 10 हजार नशीली गोलियां लेकर जा रहे थे। सूचना पर डीएसटी टीम ने पल्लू पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Author