









बीकानेर,एटीएम तोड़कर पैसे निकाल ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा कस्बे के लक्ष्मी हॉस्पीटल के पास की है। जहां पर अज्ञात लूटेरों ने वारदात को अंजाम देते हुए एटीएम तोड़कर पैसे निकाल ले गए। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। फिलहाल एटीएम से चोरी किए गए पैसों के बारे में जानकारी नही मिल पायी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। मौके पर बैंक के अधिकारियों को बुलाया गया है। जिसके बाद ही वारदात में पैसे पार करने के बारे में पुख्ता जानकारी मिल पाएगी।जानकारी के अनुसार एक कार में सवार होकर आए लूटेरे ने पहले एटीएम के कैमरों पर स्प्रे किया और फिर वारदात को अंजाम दिया। चोरी की गई रकम के बारें में फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है।
