









बीकानेर,विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के ऊर्जावान एवं प्रेरणास्रोत प्रदेशाध्यक्ष सुनील मिश्र का बीकानेर में आगमन सम्पूर्ण युवा प्रकोष्ठ परिवार के लिए गौरव एवं उत्साह का विषय रहा।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर टीम द्वारा प्रदेशाध्यक्ष के सम्मान में एक भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया,जो डेहरु माता मंदिर प्रांगण में अत्यंत उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं ज़ोन प्रभारी भंवर पुरोहित ने की। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि विप्र फाउंडेशन केवल एक संगठन नहीं, बल्कि समाज उत्थान की एक सशक्त विचारधारा है, जो सेवा, संस्कार और समर्पण के सिद्धांतों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि युवा प्रकोष्ठ इस संगठन की ऊर्जा, प्रेरणा और गतिशीलता का केंद्र है जिसके माध्यम से समाज में शिक्षा, संस्कृति और एकता का नया युग स्थापित हो रहा है।
प्रदेशाध्यक्ष सुनील मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि बीकानेर जैसे ऐतिहासिक और संस्कारमयी नगर में विप्र फाउंडेशन के युवाओं की सक्रियता, अनुशासन और संगठन के प्रति समर्पण देखकर गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने संगठन की आगामी योजनाओं, सेवा प्रकल्पों और युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की।
प्रदेशाध्यक्ष सुनील मिश्र ने कहा कि आज समाज को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो केवल बोलने वाले नहीं, बल्कि कर्मयोगी और आदर्श प्रस्तुत करने वाले हों। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि “हम सब मिलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लें यही सच्चा विप्र धर्म और संगठन की पहचान है।
युवा जिला अध्यक्ष एडवोकेट पंकज पीपलवा ने बताया कि बीकानेर आगमन पर युवा प्रकोष्ठ शहर टीम द्वारा प्रदेशाध्यक्ष का पारंपरिक रूप से विप्र दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। इसके पश्चात युवा प्रकोष्ठ की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी सामाजिक, सेवा, सांस्कृतिक एवं विस्तार संबंधी कार्यक्रमों पर विस्तृत विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे महामंत्री युवराज व्यास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय,आईटी उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा,उपाध्यक्ष दिनेश कुमार व्यास,सचिव गोकुल पारीक,सचिव केशव आचार्य,केशव सांखी, रामस्वरूप हर्ष, जगदीश शर्मा,तथा डेहरु माता सेवा समिति से एडवोकेट पवन पुरोहित एवं मास्टर पवन पुरोहित सहित अनेक ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ विप्रबंधु गरिमा पूर्ण उपस्थिति में रहे।
